Bareilly : सीएम दौरे से पहले शहर में लगा जाम, पुलिस के छूटे पसीने
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के दौरे से पहले ही बुधवार देर शाम को शहर में जाम लग गया। देखते ही देखते सेटेलाइट चौराहे से लेकर ईसाइयों की पुलिया और गांधी उद्यान पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हांलाकि, आनन-फानन में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने जाम को खुलवाया। इस दौरान पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए।
बता दें कि शहर में बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आए हुए थे। शाम को वह सर्किट हाउस से इन्वर्टिस विश्वविद्यालय जाने के लिए निकले। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के गुरुवार के दौरे के चलते रूट डायवर्जन पहले से ही लागू है। पुराना बस अड्डे के बंद कर सभी बसों का संचालन सैटेलाइट बस स्टैंड से किया जा रहा है।
इसके चलते सैटेलाइट पर जाम के हालात बने हुए थे। पुलिस ने डिप्टी सीएम को सकुशल निकालने के लिए यातायात को रोक दिया, इससे कुछ पलों में ही सेटेलाइट चौराहे के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सैटेलाइट पुल और नीचे का मार्ग दोनों ओर से पैक हो गया। सेटेलाइट से लेकर गांधी उद्यान तक और श्यामगंज चौराहे तक जाम लग गया। हांलाकि, समय रहते ट्रैफिक पुलिस ने कमान संभालते हुए उसे किसी तरह से खुलवाया गया, जिससे यातायात दोबारा से सुचारु हो सका।
