चाइनीस मांझे ने ले ली शिक्षक की जान, गर्दन कटने से हुई मौत; बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहा था व्यक्ति 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चीनी मांझे से गर्दन कटने के कारण निजी स्कूल में शिक्षक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार सुबह लगभग आठ बजे शास्त्री ब्रिज पर कोतवाली क्षेत्र में हुई, जब संजीव तिवारी अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर वापस जा रहे थे। 

श्रीवास्तव ने बताया कि उमरपुर हरिबंधनपुर के निवासी तिवारी ने जैसे ही ब्रिज पार किया, सड़क के ऊपर लटक रहा धारदार मांझा उनकी गर्दन में फंस गया और उन्हें गहरी चोट लग गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसके कारण वह मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठे और घटनास्थल पर ही गिर पड़े। 

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निवासी उनकी मदद के लिए पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया, उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस बीच, स्थानीय निवासियों ने प्रतिबंधित चीनी मांझे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई और प्रवर्तन अभियान की मांग की है। 

ये भी पढ़े : 
लखनऊ विश्वविद्यालय के नए कुलपति का इंतजार होगा ख़त्म, UGC नियमों के तहत होगी पूरी प्रक्रिया

सोर्स : (भाषा)

संबंधित समाचार