रामपुर: बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 6 लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर, अमृत विचार: मसवासी चौकी क्षेत्र के ग्राम सेमरा लाडपुर में बच्चों के विवाद में घरातियों और बारातियों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें लगभग 6 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वार में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। अभी तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।  

चौकी क्षेत्र के ग्राम सेमरा लाडपुर में प्रेम सिंह दिवाकर की पुत्री की उत्तराखंड के थाना केलाखेड़ा के ग्राम विधि के मजरा से यहां बारात पहुंची थी। बारात चढ़ के बाद लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान घरातियों और बारातियों के बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात घुसों के साथ लाठी डंडे चल पड़े। लोग चोटिल हो गए। जिससे बारात स्थल पर भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।

किसी तरह मामले को शांत किया। घायलों को उठाकर पुलिस चौकी भेजा। घायलों को बेहतर उपचार के लिए स्वार अस्पताल भर्ती कराया। घटना की रिपोर्ट देर शाम तक दर्ज नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया की चोटिल लोगों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- रामपुर: सड़क हादसे में पकौड़ी विक्रेता घायल, उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम 

संबंधित समाचार