मेट गाला 2025 डेब्यू: सब्यसाची के आउटफिट में नजर आएंगे किंग खान, बनेंगे Met Gala 2025 में शामिल होने वाले पहले इंडियन एक्टर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ‘मेट गाला -2025’ में फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा तैयार किए गए परिधान में रेड कार्पेट पर नजर आएंगे। ऐसी खबरें थीं कि शाहरुख ने न्यूयॉर्क में ‘फैशन शो’ के लिए अपने पसंदीदा डिजाइनर के डिजाइन को चुना है और सोमवार सुबह शाहरुख की प्रबंधक पूजा ददलानी ने इसकी पुष्टि की। 

https://www.instagram.com/p/DCL-iNHNNNT/?utm_source=ig_web_copy_link

ददलानी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर दो पोस्ट की थीं जिसमें सब्यसाची के लेबल के चिन्ह के साथ “किंग खान” और “किंग खान. बंगाल टाइगर” लिखा था। बाद में सब्यसाची के आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम पेज’ पर भी यही पोस्ट साझा की गई। ब्रांड के इंस्टाग्राम पेज पर रविवार को एक स्टोरी पोस्ट की गई जिसका शीर्षक “नमस्ते न्यूयॉर्क” था। 

https://www.instagram.com/dietsabya/p/DI79SCLoGJV/

शाहरुख और पूजा के शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है। शाहरुख खान के अलावा, भारतीय अभिनेता दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी इस साल के मेट गाला में शुरुआत करने जा रहे हैं। 

news post  (2)

मेट गाला एक फैशन कार्यक्रम है जो हर साल न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए धन जुटाने के लिए आयोजित किया जाता है।

news post  (3)

यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित और ग्लैमरस फैशन कार्यक्रम है, जिसमें कई हस्तियां और फैशन जगत के लोग भाग लेते हैं। 

ये भी पढ़े : Nirmal Kapoor Last Rites:अंतिम विदाई में आंखे हुई नम, अनिल कपूर और बोनी कपूर ने किया मां का अंतिम संस्कार, पूरा कपूर खानदान हुआ शामिल

संबंधित समाचार