हरदोई: महिला के बैग से 10 लाख के जेवर चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उधरनपुर के निकट विवाह समारोह में बस से शाहाबाद जा रही शाहजहांपुर निवासी महिला के बैग से दस लाख के जेवर चोरी कर लिया गया। पीड़िता ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 

प्राप्त विवरण में शाहजहांपुर निवासी कस्तूरी रस्तोगी पत्नी रामनरेश रस्तोगी के अनुसार वह शाहजहांपुर बस स्टैंड से हरदोई उन्नाव वाली बस पर बैठ कर एक विवाह समारोह में शाहाबाद आ रही थी। वह तीन लोगों के बैठने वाली सीट पर बैठी थी। साथ वाली सीट पर एक मुस्लिम महिला बैठी थी। उसके साथी आगे और पीछे वाली सीट पर बैठे थे। 

महिला ने सिक्का गिरने के बहाने उसका बैग आगे पीछे खींचा। मुस्लिम महिला के तीन चार साथियों में से किसी ने उसके बैग में रखी छोटी बैग जिसमें दस लाख रुपए के जेवर रखें थे पार कर दिया। शाहाबाद घर पहुंचकर बैग देखा तो बैग गायब देखकर दंग रह गयी। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस ने महिला का प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार