Share Market : सीमा पर तनाव के चलते शेयर बाजारों में गिरावट, निवेशकों ने अपनाया सतर्क रुख, Sensex 156 अंक और Nifty में 82 अंक गिरा 

Share Market : सीमा पर तनाव के चलते शेयर बाजारों में गिरावट, निवेशकों ने अपनाया सतर्क रुख, Sensex 156 अंक और Nifty में 82 अंक गिरा 

मुंबई। बैंकिंग एवं पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली आने और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से निवेशकों के सतर्क रूप अपनाने के कारण मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट रही। सेंसेक्स 156 अंक फिसल गया, जबकि निफ्टी में 82 अंक की गिरावट दर्ज की गई। BSE का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स दो दिन की बढ़त को रोकते हुए 155.77 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 80,641.07 अंक पर बंद हुआ। 

कारोबार के दौरान एक समय यह 315.81 अंक गिरकर 80,481.03 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी 81.55 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 24,379.60 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि नीतिगत दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व निर्णय और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पर चिंताओं से पहले बाजार में कारोबारी गतिविधियां सीमित दायरे में रहीं। 

सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और सन फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट आई। दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और मारुति के शेयरों में तेजी का रुख रहा। 

वहीं, एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। दक्षिण कोरियाई और जापानी बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 497.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। 

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.76 प्रतिशत उछलकर 61.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला होने के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। 

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘सीमा पर तनाव के बीच सतर्क रुख हावी होने से हाल के सत्रों में घरेलू प्रभावित हो रहा है। कंपनियों की आय में कमजोर वृद्धि ने भी बाजार पर असर डाला है।’ नायर ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत की द्विपक्षीय व्यापार वार्ता पर भी निवेशकों की करीबी निगाह लगी हुई है। 

इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दर कटौती से जुड़ी अटकलें भी ध्यान आकर्षित कर रही हैं। BSE सेंसेक्स सोमवार को 294.85 अंक चढ़कर 80,796.84 अंक पर और एनएसई निफ्टी 114.45 अंक बढ़कर 24,461.15 अंक पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़े : Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 5,048 करोड़ रुपये पर

ताजा समाचार

AAIB करेगा एअर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच, अहमदाबाद के लिए होंगे रवाना 
Paytm Share Price: सरकार ने UPI लेनदेन पर MDR लगाने से किया इनकार, पेटीएम के शेयर में 7 प्रतिशत की गिरावट 
शाहजहांपुर : गेहूं बेचकर पत्नी को भेजे रुपये, फिर गांव के बाहर लगा ली फांसी
बहाइच: दवाओं पर GST हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, UP-UK मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत: टेंडर के खेल का एडीएम ने लिया संज्ञान, एसडीएम को सौंपी गई जांच...58 लाख के कार्य की निविदा का मामला
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर पुलिस कमिश्नर का बड़ा बयान, कहा- किसी के बचने की संभावना बेहद कम