Operation Sindoor की सफलता के बाद महराजगंज में जश्न का माहौल, हाथों में तिरंगा लेकर लगाए 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' ने नारे
महराजगंज। पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की कार्रवाई से पूर्वी उत्तर प्रदेश के महराजगंज में उत्सव जैसा माहौल बन गया। स्थानीय नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' जैसे देशभक्ति नारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की।
एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया। लोगों का कहना था कि उन्हें भारतीय सेना पर गर्व है, जिसने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए देश की रक्षा में साहसिक कदम उठाया। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले में कई आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए हैं।
