India Mock Drill: सांसद बिष्ट से नागरिकों से की मॉक ड्रिल में भाग लेने की अपील, होगा ब्लैकआउट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

दार्जिलिंग। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्ट ने नागरिकों से मॉक-ड्रिल में भाग लेने की अपील की है। राजू बिष्ट ने आज देश के 244 सीमावर्ती जिलों में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की मॉक-ड्रिल को लेकर नागरिकों से इसमें भाग लेने की विशेष अपील जारी की है। 

उन्होंने दार्जिलिंग हिल्स, तराई, डुआर्स और सिक्किम के सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग लेकर आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत योगदान दें। यह मॉक-ड्रिल भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है जिसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारियों, नागरिक सुरक्षा तंत्र की प्रभावशीलता, और विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय का परीक्षण करना है। दार्जिलिंग, तराई और डुआर्स जैसे सीमावर्ती इलाकों में इस अभ्यास को विशेष महत्व दिया जा रहा है क्योंकि ये क्षेत्र प्राकृतिक और सुरक्षा से जुड़ी कई चुनौतियों का सामना करते रहे हैं। 

राजू बिष्ट ने बताया कि इस मॉक-ड्रिल में एयर रेड वार्निंग सिस्टम, ब्लैकआउट की व्यवस्था, आपातकालीन निकासी योजनाओं की कार्यप्रणाली, और सामूहिक बचाव एवं राहत उपायों का व्यावहारिक परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही आम नागरिकों को इस बात का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा कि संभावित आक्रमण या आपदा की स्थिति में वे स्वयं और अपने आस-पास के लोगों की रक्षा कैसे कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ेः प्रधानमंत्री मोदी ने चुना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम... फिर चूर किया पाकिस्तान का गूरूर

संबंधित समाचार