SA W vs IND W: 200 रन के पार पहुंचा भारत का स्कोर, रौड्रिग्स ने खेली 123 रन की सर्वश्रेष्ट पारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोलंबो: जेमिमा रौड्रिग्स की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 123 रन की पारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच में बुधवार को नौ विकेट पर 337 रन बनाये। चौबीस वर्ष की रौड्रिग्स ने 101 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाये। उन्होंने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (51) के साथ पहले विकेट के लिये 99 गेंद में 88 रन की साझेदारी की। इसके बाद दीप्ति शर्मा (93) के साथ 115 गेंद में 122 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका के लिये तेज गेंदबाज मसाबाता क्लास, एन डि क्लेर्क और स्पिनर नोंकुलुलेको एमब्लाबा ने दो दो विकेट लिये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल (एक) जल्दी आउट हो गई। उन्हें डि क्लेर्क ने पवेलियन भेजा। हरलीन दयोल भी टिक नहीं सकी और उनके आउट होने पर भारत का स्कोर दो विकेट पर 18 रन था।

कप्तान हरमनप्रीत कौर 28 रन बनाकर एनेरी डर्कसेन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठी। इसके बाद मंधाना और रौड्रिग्स ने पारी को संभाला। मंधाना ने शोल ट्रायोन की गेंद पर डीप मिडविकेट में खराब पूल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। रौड्रिग्स को 43वें ओवर में क्लास ने पवेलियन भेजा। दक्षिण अफ्रीका पहले दोनों मैच हार चुकी है। उसकी नियमित कप्तान लौरा वोल्वार्ट बीमार होने के कारण टीम से बाहर है जिनकी जगह ट्रायोन कप्तानी कर रही हैं।

यह भी पढ़ेः Mock Drills across India: मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी, 15 मिनट का होगा ब्लैकआउट... बजेगा सायरन, सड़कों पर आने-जाने पर लगेगा प्रतिबंध 

संबंधित समाचार