Mock Drills across India: मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी, 15 मिनट का होगा ब्लैकआउट... बजेगा सायरन, सड़कों पर आने-जाने पर लगेगा प्रतिबंध 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Mock Drills across India: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद से ही देश में अलर्ट जारी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया है। इसी बीच देश में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में बुधवार (7 मई) को सिविल मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया था, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। हालांकि, देशभर में इस मॉक ड्रिल को लेकर आम लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं।

वास्तव में, 1971 के बाद यह पहला मौका होगा जब आम लोग युद्ध के खतरे से बचने के लिए मॉक ड्रिल करेंगे। इसे लेकर कई लोग उत्साहित हैं, जबकि कई इस मॉक ड्रिल को लेकर असमंजस में हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि जब देशभर में मॉक ड्रिल होगी, तो क्या उस दौरान सड़कों पर आवागमन बंद रहेगा? दफ्तर खुलेंगे या बंद रहेंगे? दुकानें और बाजार खुलेंगे या नहीं? मेट्रो और रेल सेवाएं चलेंगी या नहीं? और क्या यह मॉक ड्रिल गांवों में भी आयोजित होगी? आइए जानते हैं कि किन जगहों पर कितने बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

कहां और कब होगा मॉक ड्रिल का आयोजन

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह मॉक ड्रिल ग्रामीण स्तर तक होनी है. हालांकि बुधवार को सभी स्कूल, बाजार, ऑफिस सब खुले रहेंगे और रेल और मेट्रो सेवा भी जारी रहेगी. लेकिन इस दौरान लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

- देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (7 मई) को शाम 4 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा और शाम 7 बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट किया जाएगा। 

- मुंबई में बुधवार शाम 4 बजे मॉक ड्रिल होगा। मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर लगे 60 सायरन बजा कर लोगों को अलर्ट किया जाएगा। दक्षिण मुंबई के एक मैदान में लोगों को इकट्ठा करके उन्हें युद्ध जैसे हालात में अपने को कैसे बचाना हैं इसके बारे में बताया जाएगा। हालांकि, पूरी मुंबई में ब्लैकआउट होने के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। 

- बिहार में अलग-अलग जिलों में भी बुधवार शाम 7 बजे से 7:10 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा। इस दौरान सभी लाइटों को बुझाकर युद्ध के हालात में अपना बचाव कैसे करना है इस बारे में बताया जाएगा। 80 जगहों पर सायरन भी बजाया जाएगा।

- लखनऊ में हवाई हमले के सायरन बजाने के साथ भीड़ नियंत्रण करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यूपी के कुल 19 हाई रिस्क वाले जगहों को चिन्हित किया गया है।

जिला    मॉक ड्रिल का समय
अयोध्या    शाम 7:00 बजे से 7:30 बजे
गाजियाबाद    सुबह 10:00 बजे/रात 8:00 बजे
बागपत    शाम 7:00 बजे
बुलंदशहर    शाम 4:00 बजे
लखनऊ    शाम 7:00 बजे
वाराणसी    सुबह 11:00 बजे
प्रयागराज    शाम 6:30 बजे
बरेली    रात 8:00 बजे
आगरा    रात 8:00 बजे
मथुरा    शाम 7:00 बजे
गोरखपुर    शाम 6:30 बजे
कानपुर    सुबह 9:30 व शाम 4 बजे
चंदौली    शाम 7:00 बजे
मेरठ    शाम 4:00 बजे
मुरादाबाद    दोपहर 12:00 बजे
बिजनौर    सुबह 11:00 बजे
जौनपुर    सुबह 11:00 बजे
उन्नाव    सुबह 11:00 बजे
शामली    सुबह 11:00 बजे
झांसी    शाम 4:00 बजे
सहारनपुर    शाम 4:00 बजे

- मिजोरम में शाम 4 बजे मॉक ड्रिल होगा

- नागालैंड में 10 सिविल जगाहों पर लोगों को मॉक ड्रिल के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी। शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल किया जाएगा।

- पश्चिम बंगाल में सुरक्षा तैयारियों को जायजा लेने के लिए बुधवार से अगले पूरे एक हफ्ते तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। कोलकाता के 90 प्रमुख इमारतों में सायरन इंस्टॉल किए गए हैं।

- तमिलनाडु के मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन, चेंगलपट्टु जिले में के साथ ही चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट पर शाम 4 बजे मॉक ड्रिल का आयोजित किया जाएगा।

- कर्नाटक के राजधानी बेंगलुरु, करवर और रायचुर जिले में शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

दिल्ली में 55 स्थानों पर अधिकारी बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ करेंगे

दिल्ली में बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की जांच के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी चौक समेत 55 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ (सुरक्षा अभ्यास) किए जाएंगे। यह अभ्यास मंगलवार देर रात को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यह अभ्यास शाम चार बजे 55 स्थानों पर किए जाएंगे। हमने इन अभ्यासों को लेकर संबंधित पक्षों के साथ बैठकें भी की हैं।’’ 

उन्होंने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान हवाई हमलों, एक साथ कई स्थानों पर आग लगने की घटनाओं और खोज व बचाव अभियान जैसे विभिन्न परिदृश्यों को दर्शाया जाएगा। राजधानी के 15 जिलों में पुलिस की कई टीम द्वारा सायरन बजाए जाएंगे। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को ऐसे अभ्यास करने के निर्देश दिए हैं क्योंकि पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच ‘‘नए और जटिल खतरे’’ सामने आए हैं। 

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी और कनॉट प्लेस व संसद के पास के क्षेत्रों सहित प्रमुख स्थानों पर अवरोधक लगाए गए थे। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को होने वाले ‘मॉक ड्रिल’ में आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित करीब 2,000 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक और 1,200 ‘आपदा मित्र’ भी शामिल रहेंगे। 

मध्यप्रदेश के पांच जिलों में सुरक्षा मॉकड्रिल, नागरिकों से सहयोग की अपील 

मध्यप्रदेश के पांच जिलों में आज सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मॉकड्रिल की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन की ओर से नागरिकों से भयभीत न होने और मॉकड्रिल के दौरान सहयोग करने की अपील की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह जेएन कंसोटिया ने कहा कि नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन राष्ट्र का महत्वपूर्ण विषय एवं जिम्मेदारी है, फलस्वरुप नागरिकों की सुरक्षा के लिये सिविल डिफेंस अधिनियम 1968 एवं अन्य नियमों में नागरिक सुरक्षा करने के प्रावधान किये गये हैं। 

नागरिक सुरक्षा योजनाओं का अभ्यास करने के लिये केन्द्र सरकार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के 5 जिलों ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर एवं कटनी में यह अभ्यास आज शाम चार बजे से आठ बजे के मध्य किया जाये। प्रदेश में  बुधवार शाम 7 बज कर 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इस ब्लैक आउट के साथ ही किसी निश्चित भवन में आग लगने पर खोज एवं बचाव के अभ्यास, आकस्मिक रुप से निर्धारित भवन से लोगों का बचाव करने, अस्थाई रुप से अस्पताल बनाने और खतरे वाले स्थान से नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर भेजने इत्यादि का अभ्यास किया जावेगा। इस अभ्यास की सूचना राज्य के कन्ट्रोल रुम को दी जावेगी एवं कंट्रोल रुम से केन्द्र सरकार के कंट्रोल रुम को सूचना दी जाएगी। यह अभ्यास रक्षा मंत्रालय, रेलवे, विमानन एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस अभ्यास से किसी भी नागरिक को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। 

ऑपरेशन अभ्यास को लेकर शिमला में बैठक आयोजित शिमला

हिमाचल प्रदेश के शिमला में ऑपरेशन अभ्यास को लेकर उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि चार बजे सायरन बजेगा और 10 मिनट की मॉक ड्रिल आरंभ होगी और उसके बाद फिर से सायरन बजेगा। जिसके बाद मॉक ड्रिल का समापन होगा। यह केवल अभ्यास है, युद्ध जैसी स्थिति के दौरान उठाए जाने वाले जरूरी क़दमों की जानकारी के लिए इसलिए सभी लोग धैर्य बनाये रखें और प्रशासन का सहयोग करें। 

यह भी पढ़ेः India Mock Drill: सांसद बिष्ट से नागरिकों से की मॉक ड्रिल में भाग लेने की अपील, होगा ब्लैकआउट

संबंधित समाचार