मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 18 अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मध्य प्रदेशः शाजापुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर शाजापुर से 28 किलोमीटर दूर बायपास पर डंपर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से बस 30 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 18 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। 

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने और रेसक्यू टीम ने लोगों को बाहर मिकाला और  घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहन की मदद से जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचाया। इनमें कुछ की हालत गंभीर है।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मक्सी बाईपास रोड पर शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे हुई। मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि इंदौर से गुना की ओर जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को निकाला तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पटेल ने बताया कि मृतकों में बस चालक गुलाब सेन, ट्रक खलासी भवर सिंह और यात्री अमन चौरसिया शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ेः India-Pakistan Attack: पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन-मिसाइल से किया हमला, कई घर, वाहन क्षतिग्रस्त 

संबंधित समाचार