बरेली: नगर निगम की सख्त कार्रवाई, सड़क की जमीन पर बनीं 10 अवैध दुकानें सील

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: सिविल लाइंस में जंक्शन रोड पर नगर निगम ने शनिवार को मजिस्ट्रेट के आदेश पर 10 दुकानों को सील कर कब्जे में ले लिया। नगर निगम की सड़क की जमीन पर कब्जा कर ये दुकानें बनाई गई थीं। निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची है।

नगर निगम ने दुकानदारों को 13 दिसंबर 2024 और 20 जनवरी 2025 को नोटिस जारी किए थे। दुकानदारों ने 7 जनवरी 2025 को जिला जज की अदालत में अपील दाखिल की लेकिन कोर्ट से स्थगन आदेश नहीं मिला। इसके बाद भी दुकानदार दुकानों को छोड़ नहीं रहे थे। इस पर खसरा नंबर 194 पर बनीं 10 दुकानों के कब्जेदारों पर अध्यासन के लिए क्षतिपूर्ति के लिए करीब 36 लाख रुपये धनराशि का जुर्माना लगाते हुए बेदखली का आदेश पारित किया गया। 

इस धनराशि को नगर निगम के कोष में जमा कर कब्जा मुक्त करने को कहा गया। इस पर पर कुछ दुकानदारों ने स्वयं कब्जा हटा लिया। 2 अप्रैल को पारित नगर निगम के आदेश का पालन करने के लिए शनिवार दोपहर में क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद, नीरज गंगवार, अवर अभियंता वीर प्रताप पटेल, अनुराग कमल, प्रवर्तन दल और काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। निगम के संपत्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए 10 दुकानों को अपने कब्जे में ले लिया।

नगर निगम की सड़क की भूमि पर अवैध कब्जा था, जिसे खिलाफ कार्रवाई की गई है। सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। इन दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया था- राजीव राठी, प्रभारी अधिकारी संपत्ति

व्यापारी बोले- 50 साल से चला रहे थे दुकान
निगम का कहना है कि ये दुकानें अवैध रूप से चलाई जा रही थीं, जबकि दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम की यह कार्रवाई एकतरफा है। उनका कहना है कि ये दुकानें 50 से बरसों से चल रही थीं और इन्हीं से उनके परिवारों का पालन- पोषण हो रहा था।

निगम का चल सकता है बुलडोजर
निगम के सूत्रों की मानें तो सड़क की भूमि होने के कारण इन दुकानों का आवंटन नहीं किया जा सकता है। इस वजह से आने वाले समय में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सकती है। इसका निर्णय अफसर लेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: मां की ममता और पुलिस की सख्ती, दोनों निभा रहीं महिला पुलिसकर्मी

संबंधित समाचार