बरेली: मां की ममता और पुलिस की सख्ती, दोनों निभा रहीं महिला पुलिसकर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में तैनात इंस्पेक्टर समेत महिला पुलिस कर्मी मां के साथ ड्यूटी का भी फर्ज निभा रही हैं।

परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी इंस्पेक्टर छवि सिंह ने बताया कि उनकी एक बेटी सौम्या 13 साल की है, जो 8 वीं क्लास में पढ़ती है। जबकि, उनके पति कानपुर में रहकर नौकरी करते हैं। वह रोजाना सुबह पांच बजे उठ जाती हैं। बेटी को तैयार कर टिफिन देकर स्कूल के लिए भेजती हैं।

उसके बाद 9.30 बजे तक कार्यालय पहुंच कर देर शाम तक आए विवादों को निपटाती हैं। रात घर पहुंचने तक बेटी याद करती रहती है। परिवार परामर्श केंद्र में तैनात सिपाही भावना सिंह ने बताया कि उनका बेटा माधव दो साल का है।

जबकि बेटी दिव्यांशी पांच साल की है। उनके पति भी पुलिस में हैं। जिसके कारण वह दोनों बच्चों को लेकर यहां पर ड्यूटी करने आती हैं। वह एक साथ दोनों फर्ज निभाती हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली में दुष्कर्म की झूठी FIR बना ब्लैकमेलिंग का हथियार, पुलिस ने दबोचा मास्टरमाइंड

संबंधित समाचार