लखनऊ में भाजपा नेता की कार के अंदर मिला मांस, रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कर रही जांच
अमृत विचार: सरोजनी नगर दक्षिण प्रथम के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा की कार का शीशा अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। इसके बाद उसमें मांस का टुकड़ा रख दिया। जानकारी होने पर भाजपा नेता ने पुलिस को सूचना दी। जांच के बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
बेहसा गांव निवासी राहुल मिश्रा के मुताबिक, बीती 13 दिसंबर को विधायक निधि से उनके पड़ोस में सड़क का निर्माण हो रहा था, जिसमें कुछ लोगों ने अवरोध उत्पन्न किया था, तब राहुल ने इसकी सूचना देते हुए लेखपाल और पुलिस को बुलाया, जिसके बाद मामला शांत हो गया था। राहुल मिश्रा के मुताबिक 15 दिसंबर सोमवार सुबह वह सोकर उठे और करीब 8 बजे बाहर निकले तो उनकी स्विफ्ट कार का पिछला शीशा टूटा मिला।
साथ ही कार के अंदर करीब दो किलो मांस रखा हुआ था। यह देख राहुल के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना सरोजनी नगर पुलिस को दी। उनका कहना है कि वह नॉनवेज से दूर रहते हैं और उन्हें बदनाम करने की नीयत से यह कृत्य किया गया है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि कुछ अराजकतत्वों ने यह काम किया है। मामले की जांच की जा रही है।
