कासगंज: नीले ड्रम में पति को पैक करने की धमकी ! सीओ से बोला शख्स...पत्नी के जीजा से हैं अवैध संबंध

कासगंज: नीले ड्रम में पति को पैक करने की धमकी ! सीओ से बोला शख्स...पत्नी के जीजा से हैं अवैध संबंध

कासगंज, अमृत विचार। मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद नीले ड्रम का खौफ लोगों में भरा हुआ है। उसी तर्ज पर कासगंज के अमांपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति की हत्या कर नीले ड्रम में पैक करने की सीधी धमकी दी है। जिससे पति दहशत में है। सोमवार को पीड़ित पति ने सहावर सीओ को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है।

मामला अमांपुर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले एक शख्स सहावर सीओ शाहिदा नसरीन को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित ने जिक्र किया है कि उसकी पत्नी के एटा के थाना अवागढ़, गांव शहबाजपुर निवासी एक व्यक्ति से अवैध संबंध हैं। रिश्ते में ये व्यक्ति पत्नी का जीजा लगाता है। उसने गांव में ही आकर जमीन खरीद ली है और यहीं आकर रहने लगा है। जब इस बात का विरोध किया और पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। दबाब बनाया तो पत्नी ने और उसके जीजा ने मिल कर दो दिन पहले मारपीट कर दी। साथ ही कहा कि दोबारा विरोध किया तो हत्या कर नीले ड्रम में मसाला डालकर पैक कर देगी। 

वह मारपीट में घायल भी हुआ था और अपनी शिकायत लेकर अमांपुर थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने पति पत्नी का आपसी विवाद बता कर भगा दिया। लेकिन पत्नी की धमकी से खौफजदा शख्स सहावर सीओ के पास पहुंचा गया और उसने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। सीओ सहावर  शाहिदा नसरीन ने बताया कि मामले में शिकायती पत्र दिया है। शिकायत के आधार पर मारपीट की घटना से घायल युवक का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जांच के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएंगी।