दाऊद इब्राहिम का करीबी तारिक परवीन तलोजा जेल से रिहा, बंबई हाईकोर्ट ने दी जमानत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी तारिक परवीन को मुंबई के पनवेल इलाके की तलोजा जेल से रिहा कर दिया गया है। बंबई उच्च न्यायालय ने जबरन वसूली के एक मामले में उसे जमानत दे दी है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार परवीन और एक अन्य आरोपी सलीम पेनवाला उर्फ ​​सलीम महाराज को जबरन वसूली के एक मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में गैंगस्टर एजाज लडकावाला ने वर्ष 2013 में दक्षिण मुंबई के एक ड्राई फ्रूट्स व्यवसायी से दो करोड़ रुपये की मांग की थी। अधिकारियों के अनुसार परवीन को वर्ष 2004 में दुबई से भारत लाया गया था और क्रॉफर्ड मार्केट में सारा सहारा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अवैध निर्माण के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे इस मामले में जमानत दे दी गई थी। 

संबंधित समाचार