Vodafone-Idea यूजर्स के लिए बड़ी खबर, दिल्ली-NCR में 15 मई से शुरू होगी 5G सेवाएं, इंटरनेट स्पीड में आएगी तेजी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन-आइडिया Vi 15 मई को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र NCR-दिल्ली में अपनी 5G सेवाएं शुरू करेगी। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वह इस साल अगस्त तक सभी 17 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है, जहां उसने 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया है। 

कंपनी ने बयान में कहा, 'राजधानी क्षेत्र Vi के बढ़ते 5G प्रसार में शामिल हो गया है, जो सुविधा के प्रारंभिक चरण का हिस्सा है। इसके तहत मुंबई, चंडीगढ़ और पटना में पहले ही शुरू हो चुका है।” बयान के अनुसार, 'Vi की 5G सेवा 17 सर्किलों में तीन वर्षों में नियोजित 55,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का एक हिस्सा है।' 

इसमें कहा गया है कि इसकी प्रारंभिक 5G पेशकश में 5G सक्षम उपकरण वाले उपयोगकर्ताओं के लिए 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान पर असीमित डेटा शामिल है। दिल्ली-NCR में सेवाओं का विस्तार अप्रैल में चंडीगढ़ और पटना में और मार्च में मुंबई में दूरसंचार कंपनी की 5G सेवा की शुरुआत के बाद हुआ है। इससे पहले, Vi ने कहा था कि वह इस महीने बेंगलुरु में भी 5G सेवाएं शुरू करेगी। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र NCR के लिए, Vi ने एरिक्सन के साथ मिलकर अपना 5G ढांचा विकसित किया है।

ये भी पढ़े :  6G के पेटेंट दाखिल करने वाले दुनिया के टॉप-6 देशों में शामिल हुआ भारत, जानें 5G के मुकाबले कितनी तेज होगी इंटरनेट स्पीड