जश्न जीत का होना चाहिए, सीज का नहीं.... भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को अमेठी दौरे के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “जश्न जीत का होना चाहिए, सीज का नहीं।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश के लिए शांति सर्वोपरि है, लेकिन अपने मुद्दों में बाहरी दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, “हमारे मसलों में दूसरे देश इंटरफेयर न करें, यही हमारे संविधान और लोकतंत्र की पहचान है।”

बीजेपी पर तीखा हमला, राकेश प्रताप पर बिना नाम लिए निशाना

अखिलेश यादव ने अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप पर बिना नाम लिए तंज कसा। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी अमेठी में गुमशुदा है। जब बीजेपी खुद अपनी पार्टी की सगी नहीं रही, तो वह एहसान फरामोशों के लिए कितनी सगी होगी?” उन्होंने दावा किया कि राकेश प्रताप की हर राजनीतिक दल में टिकट पाने की संभावनाएं अब समाप्त हो रही हैं।

समारोहों में शिरकत, समर्थकों का जोश

अपने अमेठी प्रवास के दौरान अखिलेश यादव जगदीशपुर के पास बनबरिया गांव में सपा नेता जहूर अहमद की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मुसाफिरखाना में सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के बेटे-बहू को भी आशीर्वाद दिया।

मीडिया के सामने भाजपा पर हमला

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी का "चाल, चरित्र और चेहरा" अब मध्य प्रदेश, बलिया और बिहार में पूरी तरह उजागर हो चुका है। कर्नल सोफिया के मुद्दे पर भी उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। अखिलेश यादव के दौरे के दौरान जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे और पार्टी के प्रति अपना समर्थन जताया।

 

संबंधित समाचार