कांग्रेस का आरोप- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं पीएम मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं और यह भी चाहते हैं कि भारत का पक्ष रखने के लिए सभी दलों के सांसद विदेश जाएं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि यह दोहरा मापदंड क्यों हैं? 

पहलगाम में आतंकवादी हमले के प्रत्युत्तर में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आक्रामक राजनयिक अभियान के तहत वैश्विक स्तर पर भारत के पक्ष को मजबूती से रखने और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए सरकार अगले सप्ताह से विभिन्न देशों में कई बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी। 

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने 25 मई को केवल राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, ताकि ‘ऑपरेशन’ सिंदूर से राजनीतिक लाभ उठाया जा सके। लेकिन अब वे चाहते हैं कि पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए सभी दलों के सांसद विदेश जाएं।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘राजनयिक पहल की सख्त जरूरत है, लेकिन यह दोहरे मापदंड क्यों?’’

यह भी पढ़ेः पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने खोली पाक की पोल, कहा- 'भोलारी एयरबेस पर गिरीं 4 ब्रह्मोस मिसाइलें, तबाह हुआ AWACS'

 

संबंधित समाचार