कानपुर: पनकी में दबंग ने सिपाही की पत्नी के साथ की मारपीट
कल्याणपुर/कानपुर, अमृत विचार। पनकी में घर के बाहर पानी डालने का विरोध करने पर दबंग ने सिपाही की पत्नी के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने आरोपितक खिलाफ पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पनकी सी ब्लॉक स्वराज नगर निवासी बृजेंद्र कुमार यादव इटावा के भरथना थाने में दीवान है। पत्नी पूजा यादव के मुताबिक पड़ोसी अनुराग श्रीवास्तव पाइप से उनके घर की ओर पानी डाल देते हैं।
विरोध करने पर झगड़ा करने लगते हैं। शनिवार सुबह जब उन्होंने एक बार फिर पानी डालने का विरोध किया, तो अनुराग ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
