कानपुर : 141 करोड़ से अत्याधुनिक बनेंगी शहर की 3 और सड़कें

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सीएम ग्रिड योजना के तहत तीसरे चरण में दक्षिण की 3 सड़कें बनेंगी, पहले और दूसरे चरण में 271 करोड़ रुपये से 10 सड़कें बन रहीं 

Construction of roads in Kanpur: शहर के दक्षिण क्षेत्र में 3 सड़कें अत्याधुनिक तकनीक से बनेंगी। सीएम ग्रिड योजना के तहत 141 करोड़ रुपये से सड़कों को बनाया जायेगा। यह तीनों ही सड़कें शहर के दक्षिण भाग में चयनित की गई हैं। इससे पहले तीसरे चरण में 6 सड़कों को बनाए जाने के लिये चयनित किया गया था। लेकिन शासन की ओर से पर्याप्त बजट न मिलने की वजह से 3 सड़कों को हटा दिया गया है। सीएम ग्रिड योजना के तहत प्रथम और द्वितीय चरण में करीब 271 करोड़ रुपये से 10 सड़कों को निर्माण किया जा रहा है। तीसरे फेस में 3 नई सड़कों का चयन किया गया है। यह सड़कें दक्षिण क्षेत्र की हैं। 

यह तीन सड़कों का होगा निर्माण
  • जोन 2 में हमीरपुर से भूरेपुरवा नौबस्ता तक 4500 मीटर सड़क का निर्माण करीब 60.75 करोड़ रुपये से होना है।
  • जोन 5 में सचान गेस्ट हाउस से दबौली चौराहा होते हुये हरमिलाप तक 2875 मीटर सड़का निर्माण 52.82 करोड़ रुपये से होगा।
  • जोन- 3 में किदवई नगर चौराहा से बारादेवी होते हुये जूही डिपो चौराहा तक 1960 मीटर में 27.44 करोड़ रुपये से सड़क बनेगी।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : नवाचार और कौशल विकास का केंद्र बनेगी टाटा ग्रुप की लैब

संबंधित समाचार