कानपुर : नवाचार और कौशल विकास का केंद्र बनेगी टाटा ग्रुप की लैब

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सांसद रमेश अवस्थी ने आईटीआई पांडुनगर का किया निरीक्षण, टाटा ग्रुप की लैब देखी, आईटीआई के विकास के लिए मांगा प्रस्ताव 

MP inspected the Robotic System Lab: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पांडु नगर में टाटा ग्रुप द्वारा स्थापित अत्याधुनिक मशीनरी और रोबोटिक सिस्टम लैब का सांसद रमेश अवस्थी ने निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों ने उन्हें होटल व्यवसायियों से जुड़ा रोबोटिक प्रोटोटाइप देख खुशी जताई। सांसद ने कहा कि टाटा ग्रुप द्वारा स्थापित लैब तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह विद्यार्थियों के लिए नवाचार और कौशल विकास का केंद्र बनेगी।

सांसद ने संस्थान की प्रगति, सुविधाओं और विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा से विस्तृत चर्चा की। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि कानपुर का राजकीय आईटीआई न केवल एक शैक्षणिक संस्थान है, बल्कि शहर की एक समृद्ध विरासत भी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर उच्चस्तरीय दर्जा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर हर संभव प्रयास किया जाएगा।

संस्थान के हितों और इसे देश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शामिल करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। हरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि संस्थान की समस्याओं को लेकर सांसद ने प्रस्ताव बनाकर देने के लिये कहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से संस्थान के विद्यार्थियों और शिक्षकों को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : दो शिफ्ट में उठेगी सिल्ट, मिर्जापुर से आएंगे नालों की पट्टियां

संबंधित समाचार