कानपुर : दो शिफ्ट में उठेगी सिल्ट, मिर्जापुर से आएंगे नालों की पट्टियां
महापौर प्रमिला पांडेय ने नाला व नालियों की सफाई की समीक्षा की, जोनवार पूछे आंकड़े, बर्ड फ्लू के तहत फॉगिंग बढ़ाने के दिये निर्देश
Review meeting of Municipal Corporation's drain cleaning : महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने शनिवार को नाला सफाई की समीक्षा की। इस दौरान महापौर ने स्वास्थ्य विभाग और अभियंत्रण दोनों से जुड़े नालों की सफाई की जोनवार जानकारी ली। इस दौरान महापौर ने कहा कि नालों-नालियों से निकली सिल्ट को दो शिफ्टों में उठाया जाये। इसके साथ ही नालों के ऊपर टूटी पट्टियों को हटाकर अच्छे स्लैब रखने के निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि मिर्जापुर में नालों के ऊपर रखने वाले स्लैब मिलते हैं, जिन्हें मंगा लिया जाये। साथ ही कूड़ा रोकने लिये जालियों को भी प्रयोग करें।
नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर ने सुबह 11 बजे नाला-नाली सफाई एवं नाला-नाली पर अतिक्रमण, सिल्ट उठान के सम्बन्ध में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, अभियन्त्रण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के 1 मीटर से कम के नाला-नालियों की सफाई की जानकारी मांगी जिसपर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संख्वार ने जोनवार जानकारी दी। महापौर ने मुख्य अभियन्ता ‘‘सिविल’’ एसएफए जैदी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग की 1 मीटर से कम नालियों की सफाई कार्य में सीमेन्टेड पट्टियां टूट जाती हैं, इसलिये इस बार अच्छी क्वालिटी की पट्टियां मिर्जापुर से मंगायें, ताकि सफाई के साथ तत्काल नालियां ढकीं जा सकें।
महापौर ने अभियन्त्रण विभाग के नालों की जानकारी मुख्य अभियन्ता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी से ली। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का प्रकोप है, इससे शहर प्रभावित न हो इसके लिये प्रतिदिन फांगिंग के साथ सेनेटाइजेशन भी कराएं। विजय नगर में मछली एवं मुर्गा मार्केट के लोग बाजार बंद होने के बाद कूड़ा सीधे नाले में डाल देते है, जिससे नाला साफ होने के बाद दोबारा जाम हो जाता है, इसलिये वहां नाला ढंकने की कार्रवाई कराएं। इस दौरान हर विभाग से जुड़े अधिकारी रहे।
स्वास्थ्य विभाग के नालों की स्थिति
जोन कुल सं0 प्रगति पर पूर्ण अवशेष
1 17 04 13 -
2 327 25 212 90
3 340 32 169 139
4 17 07 09 01
5 422 16 267 139
6 379 66 180 133
अभियन्त्रण विभाग
जोन कुल सं0 प्रगति पर पूर्ण अनारम्भ
1 15 10 5 -
2 53 45 6 2
3 30 30 0 -
4 30 26 4 -
5 82 72 2 8
6 54 52 0 2
यह भी पढे़-कानपुर : बनियापुर एसटीपी के अधूरे कार्यों पर डीएम ने लगाई फटकार
