कानपुर : बनियापुर एसटीपी के अधूरे कार्यों पर डीएम ने लगाई फटकार
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, 2 जुलाई तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम, दो वार्डों के सीवेज को शोधित किया जाना है, 2019 से योजना है अधूरी
Flaws found during inspection by District Magistrate: बनियापुर 15 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के अधूरे कार्यों को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगाई। औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से एसटीपी के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि 2019 से अब तक एसटीपी क्यों नहीं शुरू हो पाई, जिस पर अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। इसके साथ ही लगातार डेडलाइन खत्म होने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। जिसपर योजना से जुड़े अधिकारियों ने जुलाई तक का समय मांगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 2 जुलाई तक कार्य पूरा नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने शनिवार को निरीक्षण किया इस दौरान एसटीपी में लगे लोहे की पाइप पर जंग लगी मिली। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने बताया कि 2019 में 1000 मिमी की ट्रंक लाइन डीपीएस स्कूल कल्याणपुर से धानूपुर एलपीएस तक पड़ी थी। 3350 मीटर लंबी राइजिंग मेन से पानी आने की आज तक व्यवस्था नहीं की गयी है। परियोजना को जुलाई 2024 तक पूरा होना था, लेकिन काम नहीं पूरा किया गया। इसके बाद नवंबर 2024 तक का समय लिया गया, लेकिन तब भी काम पूरा न किया गया। उसके बाद 4 मई 2025 तक काम पूरा करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन निरीक्षण के दौरान कार्य अधूरे पाए गये। अब तक परियोजना का काम पूरा नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि जल निगम अधिकारियों ने जुलाई 2025 तक का समय मांगा। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि अगर 2 जुलाई 2025 तक कार्य पूरा नहीं किया गया तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दो वार्डों का सीवर का पानी होना है शोधित
परियोजना से ख्योराबाद और नारामऊ वार्ड के सीवेज को शोधित किया जाना है, लेकिन 2019 से आज तक परियोजना में देरी होती गई। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें:- ऑपरेशन सिंदूर पर गृहमंत्री अमित शाह बोले, ‘पहली बार पाकिस्तान में 100 किमी अंदर घुसकर की कार्रवाई
