Sambhal:प्रमोद कृष्णम बोले...ममता बनर्जी से सनातन समाज में नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल,अमृत विचार। ऐंचौड़ा कम्बोह स्थित श्रीकल्कि धाम में पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बाबर के नाम पर मस्जिद को लेकर सनातनी समाज में नाराजगी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि भारतीय भूमि पर किसी भी धार्मिक स्थल के निर्माण का स्वागत है, लेकिन आक्रांताओं के नाम पर निर्माण से भावनाएं आहत होना स्वाभाविक है। 

उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल भी भारत का हिस्सा है। भारत पर आक्रमण करने वाले व्यक्तियों के नाम पर स्मारक या इमारतें बनाए जाने से विवाद बढ़ सकता है। बाबरी मस्जिद को लेकर बयान देने वाले टीएमसी विधायक के निष्कासन पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य ने कहा कि सिर्फ निष्कासन से समस्या हल नहीं होगी। 

उन्होंने सुझाव दिया कि यदि मस्जिद बनाना हो तो इसे किसी सूफी संत अथवा औलिया के नाम पर बनाया जाए। उनके अनुसार इससे सामाजिक सौहार्द और धार्मिक सम्मान को बढ़ावा मिलेगा। आचार्य ने कहा कि धर्म किसी तरह की हिंसा, झूठ या लूट की शिक्षा नहीं देता। शांति और सद्भाव ही उसकी मूल भावना है।

संबंधित समाचार