श्रद्धांजलि के बाद घेर ली कोतवाली, पुलिस ने भांजी लाठी : दो दिन पहले निजी अस्पताल में इंजेक्शन लगने के बाद छात्रा की हो गई थी मौत

आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे लोग, पथराव से भड़की पुलिस, 15 नामजद और 150 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
Chaos after paying tribute in Kannauj : शहर के प्राइवेट अस्पताल में छात्रा की मौत के बाद भड़का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की शाम दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि देने के बाद आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों समेत अन्य संगठनों के लोग कोतवाली पहुंच गए। यहां कोतवाली का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस से नोकझोंक के दौरान भीड़ में से काफी लोग पश्चिमी बाईपास पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। यहां पुलिस मुर्दाबाद के नारे के साथ पथराव शुरू कर दिया। इससे बौखलाई पुलिस ने लाठियां भांज दीं जिससे कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामले मे 15 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
रविवार को राजेश गुप्ता की 15 वर्षीय बेटी रुचि को बुखार आने पर शहर के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां इंजेक्शन लगने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और फिर मौत हो गई। मामले से भड़के लोगों ने रविवार को देर रात जाम लगाए रखा था और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे थे। देर रात अस्पताल सीज होने व आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। देर रात तक सड़क पर जाम लगा रहा था। अगले दिन सोमवार को पीपल चौराहे पर दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि देने को सभा आयोजित की जानी थी। यहां व्यापारियों समेत कई संगठन के लोग मौजूद थे। सभा में आरोपी के खिलाफ पुलिस के ढुलमुल रवैया को लेकर नाराजगी जाहिर की गई।
भीड़ बढ़ने के साथ आक्रोश भी बढ़ा और भीड़ ने कोतवाली पहुंचकर घेराव कर दिया। सभी लोग कोतवाली गेट पर ही धरना देकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। कोतवाली में घुसने के प्रयास में पुलिस से नोकझोंक हुई। तभी आक्रोशित युवकों ने पश्चिमी बाईपास पर जाम लगा दिया। इसके साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास किया। भीड़ डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हुई थी। तभी किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे बौखलाई पुलिस ने भीड़ पर लाठियां बरसा दीं। पुलिस के तेवर देख भीड़ तितर बितर होने लगी। इस दौरान कई लोग घायल हो गये। सौरिख के एक नेता ने नाला में छिपकर जान बचाई। पुलिस ने उपद्रव करने के मामले में 15 नामजद व 150 अज्ञात महिला व पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
कोतवाली के दरोगा राजेश प्रताप सिंह ने दीपक गुप्ता, आदेश गुप्ता, अतुल पाल, शिवम तिवारी, सतेन्द्र, सचिन, आलोक पाल, वैभव, माजिद अंसारी, चन्द्रशेखर गुप्ता, मयंक गुप्ता, गोपाल दुवे, संजीव ठाकुर, अमन यादव, ध्रुव गुप्ता सहित 20 से अधिक लडकियों व महिलाओं एवं 80 से 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह लोग हुए घायल
लाठी चलने व भगदड़ में मयंक गुप्ता, विमल गुप्ता, मनु गुप्ता, ऋषि वर्मा, करण शुक्ला, राहुल गुप्ता, भानु चौहान, अमरदीप राणा, राज गुप्ता , दीपक गुप्ता, ऋषि गुप्ता, दिनेश गुप्ता, दीपू गुप्ता, अभिषेक गुप्त, अतुल पाल,आलोक कुमार आदि लोग घायल हो गये।
बिजली की आंख मिचौली के बीच बरसीं लाठियां
सोमवार की देर रात कोतवाली व बाईपास पर भीड को लेकर पुलिस चकरघिन्नी बनी रही। बढ़ते तनाव के चलते एडीएम आशीष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एसडीएम ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी, सीओ मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी के दौरान जितनी बार बिजली ट्रिप हुई तभी पुलिस ने लाठियां भांज कर भीड़ को तितर बितर किया।
भाजपा नेताओं ने दिया मदद का भरोसा
छिबरामऊ में छात्रा की मौत के बाद कार्रवाई की मांग कर प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस की तरफ से लाठियां चलाई गईं। इसके बाद 150 लोगों पर रिपोर्ट भी दर्ज की गई। इस सब की जानकारी पर छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय और पूर्व सांसद सुब्रत पाठक मृतका के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए शिकायत की। उन्होंने पीड़ित परिवार की मदद और के साथ दोषियों पर कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया।
इंजेक्शन लगने के बाद ही बिगड़ गई थी हालत
श्रीकृष्णा हॉस्पिटल में रुचि गुप्ता उर्फ लाडो का इलाज किए जाने के दौरान का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। इसमें साफ दिख रहा है कि अस्पताल का एक कर्मचारी रुचि को इंजेक्शन लगाता है। इसके कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगती है। दो अन्य कर्मचारी दौड़ते हुए आते हैं और किशोरी की पीठ सहलाकर राहत देने का प्रयास करते हैं।
यह भी पढ़ें:- UP Board Recognition : हाईस्कूल, इण्टर मान्यता के लिए आए 514 आवेदन