UP Board Recognition : हाईस्कूल, इण्टर मान्यता के लिए आए 514 आवेदन

विलंब शुल्क के साथ मान्यता के लिए आनलाइन 31 तक करें आवेदन
Online application for UP Board recognition: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता के लिए आनलाइन कुल 514 आवेदन आये है इसमें हाईस्कूल की मान्यता के लिए 178 आवेदन और इण्टरमीडिएट के लिए 336 आवेदन आये है। इस प्रकार से मान्यता की नयी शर्तों के तहत मान्यता के लिए कुल 514 आनलाइन आवेदन पत्र आये है।
विलंब शुल्क 20 हजार रुपए के साथ 31 मई की रात 12 बजे तक मान्यता के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता के लिए जो भी आनलाइन आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं उन विद्यालयों की मान्यता शासन के नयी मान्यता की शर्तों पर दिया जायेगा।
124 विद्यालयों को नही मिली मान्यता : वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता के 124 विद्यालयों की मान्यता का मामला शासन में लंबित है। इससे इन 124 वित्त विहीन विद्यालयो में लाखों छात्र, छात्राओं का प्रवेश नहीं हो पा रहा है। इन विद्यालयों को मान्यता मिलने से लाखों छात्र, छात्राओं को बेहतर शिक्षण की सुविधा प्राप्त हो सकेगी ।
यह भी पढ़ें:- Barabanki News : स्कूल से मार्कशीट लेने गई छात्रा लापता, अपहरण की आशंका