Barabanki News : स्कूल से मार्कशीट लेने गई छात्रा लापता, अपहरण की आशंका

Barabanki News : स्कूल से मार्कशीट लेने गई छात्रा लापता, अपहरण की आशंका

11th class student missing in Barabanki : हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्कूल मार्कशीट लेने गई छात्रा अचानक लापता हो गई। उसी दिन घर पर फोन कर युवती ने वापस न लौटने की बात कही, फिर मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। 

ग्राम पेचरुआ निवासी संतोष कुमार पाठक की 18 वर्षीय पुत्री श्रष्टि पाठक 15 मई की सुबह घर से इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का अंकपत्र लेने निकली थी लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी। जब परिजनों ने विद्यालय में जानकारी ली तो पता चला कि वह उस दिन स्कूल आई ही नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों, परिचितों व आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

परिजनों ने बताया कि 18 मई को दोपहर में श्रष्टि का फोन परिवार की बहू के मोबाइल नंबर पर आया था, जिसमें उसने घर वापस न आने की बात कही। इसके बाद से उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा है। विपत्ति में घिरे परिजनों ने कोतवाली हैदरगढ़ में प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बेटी को खोज निकालने की गुहार लगाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें:- यात्री प्लाजा पर समोसे में सड़े-गले आलू का इस्तेमाल : गजक, रेवड़ी और कोल्ड ड्रिंक भी एक्सपायरी