गर्मियों की छुट्टियों के लिए अब NO देंशन, SCR ने की 44 साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हैदराबाद। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशाखापत्तनम, एसएमवीटी बेंगलुरु, तिरुपति और चेरलापल्ली जैसे प्रमुख गंतव्यों के बीच 44 साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। 

एक जून से 30 जून तक विशाखापत्तनम और एसएमवीटी बेंगलुरु (ट्रेन संख्या 08581/08582) के बीच कुल 10 विशेष सेवाएं चलेंगी जो क्रमशः प्रत्येक रविवार और सोमवार को चलेंगी। ये ट्रेनें विजयवाड़ा, राजमुंदरी और रेनीगुंटा सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी। अन्य 18 सेवाएं 4 जून से 31 जुलाई तक विशाखापत्तनम और तिरुपति (ट्रेन संख्या 08547/08548) को साप्ताहिक रूप से जोड़ेंगी, जो गुडीवाड़ा, ओंगोल और श्रीकालहस्ती जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी। इसके अतिरिक्त, 6 जून से 26 जुलाई तक विशाखापत्तनम और चरलापल्ली (ट्रेन संख्या 08579/08580) के बीच 16 विशेष ट्रेनें चलेंगी, जो गुंटूर, नादिकुडे और नलगोंडा सहित महत्वपूर्ण जंक्शनों पर रुकेंगी। 

एससीआर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सभी विशेष ट्रेनें 2एसी, 3एसी, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों से सुसज्जित होंगी ताकि यात्रियों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

यह भी पढ़ेः Donald Trump Tariff: यूरोपीय यूनियन के सभी आयात पर 50% लगेगा टैरिफ, ट्रंप की धमकी ने फिर बढ़ाई टेंशन, जानें iPhone समेत सभी विदेशी स्मार्टफोन का हाल

संबंधित समाचार