बदायूं: सेल्समैन हत्याकांड का 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। कुंवरगांव और उझानी पुलिस ने सेल्समैन हत्याकांड के आरोपी व 50 हजार के इनामी वांछित को गिरफ्तार कर लिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा और थाने ले गई। निशानदेही पर सामान की बरामदगी के लिए ले जाने पर उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग की। पुलिस ने जवाब में फायरिंग की। बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ। पकड़ा गया बदमाश सेल्समैन से लूट व हत्याकांड का मास्टमाइंड बताया जा रहा है।

थाना कुंवरगांव क्षेत्र में दुगरैया की देशी शराब की दुकान के सेल्समैन बिनावर क्षेत्र के गांव रंझौरा निवासी मुकेश यादव पुत्र महेश पाल की 13 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने दो लोग ज्योति और पंकज खुराना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र से लेकर कादरचौक तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मुठभेड़ के बाद 15 मई को मोहित पुत्र राजकुमार, श्याम सिंह पुत्र कुंवरसेन, इरफान पुत्र इस्तकार को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। उनका साथी बिहार राज्य के जिला पूर्णिया के थाना सदर क्षेत्र के गुलाब बाग निवासी रवि उर्फ बिहारी उर्फ करन पुत्र राजू चौधरी फरार चल रहा था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए सीओ सिटी रजनीश कुमार के पर्यवेक्षण में कुंवरगांव व उझानी की टीमों को लगाया गया था। 

मुखबिर की सूचना पर कुंवरगांव पुलिस ने गुरुवार रात संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की। रवि उर्फ बिहारी को पकड़ लिया और थाना ले जाया गया। जहां सेल्समैन से लूटी गई रकम व अन्य जानकारी की। उसने उझानी क्षेत्र के जंगल में छिपाने के बारे में बताया। उसकी निशानदेही पर कुंवरगांव और उझानी पुलिस उसके बताए स्थान पर पहुंची। जहां सेल्समैन से लूटी हुई रकम और लोडेड तमंचा रखा था। 

उसने तमंचे के बारे में पुलिस को नहीं बताया था। रवि ने तमंचा उठाकर पुलिस पर फायर किया। कुंवरगांव के सिपाही कुलदीप गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने भी जवाब में फायर किया। रवि के पैर में गोली लगी। उसके पास से 5500 रुपये, 141.5 ग्राम टूटी हुई चांदी की पाजेब, 12 ग्राम सोने की चेन, एक तमंचा, चार खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। सूचना मिलने पर सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। घायल सिपाही और रवि का जिला अस्पताल में इलाज कराया।

संबंधित समाचार