हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इजराइल हमले में ढेर, दक्षिणी लेबनान में हुआ था हवाई हमला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बेरूत। दक्षिणी लेबनान में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में रविवार शाम हिजबुल्लाह का एक सदस्य मारा गया। सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने यह जानकारी दी। 

सुरक्षा सूत्रों ने शिन्हुआ को बताया कि मारे गये सदस्य की पहचान हिजबुल्लाह सदस्य मोहम्मद अली सरूर के रूप में हुई है, जो दक्षिणी लेबनान के मध्य क्षेत्र में स्थित ऐता अल-शाब गांव का निवासी था। यह हवाई हमला हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते के बावजूद हुआ, जो 27 नवंबर, 2024 से प्रभावी है। इस समझौते ने गाजा पट्टी में युद्ध के कारण एक साल से अधिक समय से चल रही सीमा पार शत्रुता खत्म हो गयी थी। 

गौरतलब है कि इजरायली सेना फिर भी लेबनान के अंदर कभी-कभार हमले करती रहती है, जिसके बारे में उसका कहना है कि इसका उद्देश्य हिजबुल्लाह से होने वाले ‘खतरों’ को बेअसर करना है।

यह भी पढ़ेः Operation Spider: यूक्रेन ने रूस के 40 लड़ाकू विमान और 5 एयरबेस को 117 ड्रोन से किया तबाह, बोले जेलेंस्की- इतिहास में दर्ज होगा ये एक्शन

संबंधित समाचार