PM ने खुद कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी...केंद्र सरकार पर बरसे आप सांसद, कहा- अमेरिकी दबाव के चलते सीजफायर
1.jpg)
सुलतानपुर। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि संघर्षविराम की घोषणा क्यों की गई। संजय सिंह ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रहेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि उन आतंकवादियों को अभी तक नहीं मारा गया, जिन्होंने पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, ऐसे में संघर्षविराम की घोषणा के पीछे का कारण स्पष्ट किया जाना चाहिए।
सांसद ने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति पहले ट्वीट करते हैं और बाद में भारत उसकी पुष्टि करता है। उन्होंने कहा, ‘यह देश की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ है।’ उन्होंने दावा किया कि ट्रंप व्यापार बंद करने की धमकी देकर लड़ाई रुकवाने की बात कर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसका जवाब नहीं दिया। आप सांसद ने मांग की है कि इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है।