कर्नाटक भगदड़: केएससीए, आरसीबी और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करेंगे उपायुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बेंगलुरु। बेंगलुरु के शहरी उपायुक्त जी जगदीश ने बृहस्पतिवार को कहा कि भगदड़ की घटना की जांच में शामिल होने के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुलिस आयुक्त बी दयानंद को नोटिस जारी किया जाएगा। बेंगलुरु शहरी उपायुक्त जी जगदीश चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ की मजिस्ट्रेट जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। 

जगदीश ने चिन्नास्वामी स्टेडियम का निरीक्षण किया जहां बुधवार को भगदड़ मची थी। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बुधवार को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। इस दौरान हजारों की संख्या में प्रशंसक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल में पहली खिताबी जीत के जश्न में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। 

शहरी उपायुक्त जी जगदीश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज मैंने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के स्टेडियम का दौरा किया। मैंने यहां के सभी कार्यक्रम देखे हैं। मैं कुछ लोगों को जांच के लिए नोटिस जारी करूंगा। मैं इस घटना की जांच 15 दिन में पूरी कर लूंगा। मैं केएससीए, आरसीबी प्रबंधन, कार्यक्रम प्रबंधक और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करूंगा। मैं लोगों से सबूत देने को भी कहूंगा।’’ 

इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अभी जांच शुरू कर रहा हूं। इसमें अभी कुछ समय लगेगा।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या बुधवार को समारोह के लिए कोई अनुमति ली गई थी, तो उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि वह अनुमति देने के लिए सक्षम प्राधिकारी नहीं हैं और इसके लिए पुलिस आयुक्त से अनुमति लेनी होती है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे इस घटना की जांच कर सरकार को रिपोर्ट देनी है।’’ 

संबंधित समाचार