बिहार: पटना में मां-बेटी की गोली मारकर हत्या, पिता गंभीर रूप से घायल, इलाके में हड़ंकप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पटना। बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की सुबह अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। आलमगंज थाना क्षेत्र के आरफाबाद नहर पर स्थित एक घर में अपराधियों ने ताबड़तोड़  फायरिंग की, जिसमें मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया, इसे इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अरफाबाद कॉलोनी में अपराधियों ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) की सेवानिवृत नर्स महालक्ष्मी देवी (61) और उसकी पुत्री सिंहाली कुमारी (22) की गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसके पति धनंजय मेहता को घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घायल धनंजय मेहता को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। हालांकि आलमगंज थाना अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। अभी इस मामले में कुछ भी कहना सही नहीं होगा. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार