मणिपुर: सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी के आरोप में मेइती संगठन का सदस्य गिरफ्तार, हिरासत में 19 अन्य 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

इंफाल। मणिपुर में मेइती संगठन अरामबाई तेंगोल के एक नेता और चार अन्य की गिरफ्तारी के विरोध में हाल में हुए प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर कथित तौर पर गोलीबारी करने के आरोप में इस संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंफाल में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए 19 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। 

अधिकारी ने बताया कि नौ जून को इंफाल पश्चिम जिले के तेरा सपाम इलाके में एक सड़क अवरोध को हटाने की कोशिश कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर गोली चलाने के आरोप में अरामबाई तेंगोल के सदस्य को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने कहा, "गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेइती संगठन अरामबाई तेंगोल के सदस्य राज उर्फ ​​बोइनाओ पंगेइजम (39) के रूप में हुई है। मणिपुर पुलिस ने उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार (पिस्तौल) भी जब्त कर लिया है।" पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उसे आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इंफाल पूर्व जिले में सड़क हिंसा में शामिल होने के आरोप में 19 लोगों को भी हिरासत में लिया है।

अधिकारी ने कहा, "ये लोग सड़कों को जाम कर रहे थे, यात्रियों को परेशान कर रहे थे और शराब के नशे में कानून-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इनके कारण आम नागरिकों को भारी परेशानी हुई।"

यह भी पढ़ेः Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम ने प्लान-A के साथ प्लान-B भी किया था तैयार, जानें क्या बोले हत्यारोपी

संबंधित समाचार