Ahmedabad plane crash: काली पट्टी बांधकर WTC Final में उतरे खिलाड़ी, रखा 1 मिनट का मौन, टीम इंडिया ने जताया शोक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया के विमान लंदन के लिए उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। जिसमें 242 सवार लोगो में से 241 लोगों ने अपनी जान गवा दी। इस विमान में भारतीयों समेत कई विदेशी नागरिक सवार थे। इस विमान हादसे में पूरी दुनिया के कई बड़े नेताओ, राष्ट्राध्यक्षों ने अपनी संवेदनाये व्यक्त की हैं। विमान में 232 यात्रियों के अलावा 10 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे। इसके अलावा प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक 7 पुर्तगाली और एक कनाडा का नागरिक सवार थे। प्लेन अहमदाबाद में हॉर्स कैंप के पास क्रैश हुआ, जो कि एक सिविल अस्पताल के पास है।  

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी रखा मौन

एयर इंडिया के इस विमान ने दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर टेकऑफ किया था। कुछ ही मिनटों बाद यह विमान क्रैश हो गया। इस विमान हादसे में अबतक 297 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, इसी बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल मैच की शुरुआत में दोनों टीमों की ओर से सभी प्लेयर्स ने 1 मिनट का मौन रखा। इसके साथ ही मैदान पर मौजूद सभी लोगों ने भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी। 

काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरे

बता दें कि मैच से पहले सभी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ खेल में काली पट्टी बांधकर खेलने का फैसला किया। लॉर्ड्स के मैदान पर चैंपियनशिप का फ़ाइनल मुकाबला खेला जा रहा हैं जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 212 रन बनाये हैं  जबकि अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर सिमट गयी। दूसरे दिन के खेल की बात की जाये तो डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये थे, जिसमें 218 रनों की बढ़त पर चल रहे हैं। ऐसे में तीसरे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा हैं।  

भारतीय खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि टीम इंडिया का इंट्रा-स्क्वॉड मैच का खेल जारी हैं। मैच से पहले टीमों के खिलाड़ियों ने 1 मिनट का मौन रखा, साथ ही बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे। उससे पहले इंट्रा स्क्वॉड मैच तैयारियों को फाइनल अमलीजामा पहनाने के मकसद से अहम रहने वाला है।

ये भी पढ़े : ICC World Test Championship : इतिहास रचने के करीब दक्षिण अफ्रीका, बल्लेबाज डेविड बोले-हमारे पास फाइनल जीतने का शानदार मौका

संबंधित समाचार