हैदराबाद की उड़ान में बम की धमकी, हवा में ही यूटर्न लेकर फ्रेंकफर्ट लौटा विमान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई । फ्रेंकफर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले लुफ्थांसा कंपनी के एक विमान में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद उसे रविवार को उसके प्रस्थान स्थल पर लौटाया गया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यात्रियों को फ्रेंकफर्ट में ठहराया गया है और वे सोमवार को हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे। 

लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘सोशल मीडिया पर बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को पता चलने के बाद, अत्यधिक सावधानी बरतते हुए फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की उड़ान एलएच752 को उसके प्रस्थान स्थल पर लौटा दिया गया।’ वेबसाइट के मुताबिक, तय कार्यक्रम के अनुसार विमान को देर रात 1.20 बजे हैदराबाद में उतरना था। 

ये भी पढ़े : कांग्रेस नेता जयराम रमेश का दावा-Tax-havens देशों की ‘चुप्पी’ के कारण अडानी के खिलाफ SEBI की जांच बाधित

संबंधित समाचार