इजरायल-ईरान मामले में नैतिक साहस दिखाए सरकार, कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

इजरायल-ईरान मामले में नैतिक साहस दिखाए सरकार, कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले तथा ‘‘इजरायली आक्रामकता’’ की अब तक निंदा नहीं की है और वह गाजा में ‘‘नरसंहार’’ पर भी चुप है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अब सरकार को पहले की तुलना में अधिक नैतिक साहस का परिचय देना चाहिए। 

उन्होंने यह भी कहा कि ईरान के साथ कूटनीतिक बातचीत होनी चाहिए। अमेरिका ने रविवार तड़के ईरान में तीन यूरेनियम संवर्धन केन्द्रों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर हमला किया था। पिछले 10 दिन से ईरान और इजराइल के बीच सैन्य संघर्ष जारी है। 

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ ईरान पर अमेरिकी वायुसेना का इस्तेमाल करने का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निर्णय ईरान के साथ बातचीत जारी रखने के उनके अपने आह्वान का मज़ाक है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस, ईरान के साथ तत्काल कूटनीति और बातचीत की अनिवार्यता को दोहराती है। 

कांग्रेस नेता ने कहा, "भारत सरकार को अब तक की तुलना में अधिक नैतिक साहस का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने दावा किया, "मोदी सरकार ने स्पष्ट रूप से अमेरिकी बमबारी और इजरायल की आक्रामकता, बमबारी और लक्षित हत्याओं की न तो आलोचना की है और न ही निंदा की है। इसने गाजा में फलस्तीनियों पर किए जा रहे नरसंहार पर भी चुप्पी साध रखी है।’’  

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...