नपोली ने माराडोना के नाम पर रखा स्टेडियम का नाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नेपल्स। इतालवी क्लब नपोली ने अपने पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना के नाम पर स्टेडियम का नामकरण किया है । नेपल्स शहर परिषद ने स्टेडियम सान पाओलो का नाम स्टेडियो डिएगो अर्मांडो माराडोना रखा है । क्लब ने संक्षिप्त आनलाइन बयान में कहा ,‘‘ नपोली आज के फैसले से खुश है ।’’ माराडोना का पिछले सप्ताह …

नेपल्स। इतालवी क्लब नपोली ने अपने पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना के नाम पर स्टेडियम का नामकरण किया है ।

नेपल्स शहर परिषद ने स्टेडियम सान पाओलो का नाम स्टेडियो डिएगो अर्मांडो माराडोना रखा है । क्लब ने संक्षिप्त आनलाइन बयान में कहा ,‘‘ नपोली आज के फैसले से खुश है ।’’

माराडोना का पिछले सप्ताह अर्जेंटीना में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था । नपोली में उन्हें श्रृद्धांजलि देने के लिये बड़ी तादाद में प्रशंसक जमा हुए थे । उन्होंने क्लब को 1987 और 1990 में सीरि ए खिताब, 1987 में इटालियन कप और 1989 में युएफा कप दिलाया था ।

संबंधित समाचार