BJP उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए महेंद्र भट्ट, दोबारा नामित होने वाले पहले प्रदेश अध्यक्ष बने

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देहरादून। राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट मंगलवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक हर्ष मल्होत्रा ​​ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा राज्य के पार्टी मामलों के प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके दोबारा निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की। भट्ट ने उन पर विश्वास जताने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि वह राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे। 

उत्तराखंड के गठन के बाद यह पहला मौका है, जब किसी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है। भट्ट का फिर से पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना तय था, क्योंकि वह इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। वह पहली बार 2022 में उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष बने थे। उन्होंने मदन कौशिक की जगह ली थी। 

ये भी पढ़े : देवकी महरा को मिला मथुरादत्त मठपाल स्मृति साहित्य सम्मान