डकेट के विकेट का जश्न मनाने पर सिराज पर लगा जुर्माना, देनी होगी इतने प्रतिशत मैच फीस
लॉर्ड्स: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट का विकेट लेने के बाद अत्यधिक उत्साह में जश्न मनाने और बल्लेबाज से टकराने के लिए 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। साथ ही, उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। यह घटना भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन हुई। सिराज ने डकेट को आउट करने के बाद जोरदार जश्न मनाया और पवेलियन लौट रहे बल्लेबाज से टकरा गए, जिसके कारण उन पर यह कार्रवाई की गई।
पिछले 24 महीनों में यह दूसरा मौका है जब सिराज के खिलाफ डिमेरिट अंक दर्ज किया गया है। उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी ठहराया गया, जो अनुचित व्यवहार से संबंधित है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, “विकेट लेने के बाद सिराज ने अपने फॉलो-थ्रू के दौरान बल्लेबाज के करीब जाकर उत्सव मनाया और डकेट के लौटते समय उनसे टकराए।”
यह भी पढ़ेः Summer Special AC: जितना तपेगा सूरज, उतनी ही ठंडक देगा ये सौर एसी, जानें क्या है खास
