Summer Special AC: जितना तपेगा सूरज, उतनी ही ठंडक देगा ये सौर एसी, जानें क्या है खास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। जलवायु-अनुकूल तकनीक पर काम करने वाला स्टार्टअप ‘इकोज़ेन’ ने अपने नवीनतम आविष्कार ‘एक्स लाइन’ सोलर एसी को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह एसी पूरे दिन केवल सौर ऊर्जा से संचालित होता है और 6 से 8 घंटे तक लगातार ठंडक प्रदान करता है। इसका खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंट्रोलर सूर्य की किरणों की तीव्रता के आधार पर ठंडक को स्वचालित रूप से समायोजित करता है।  

इकोज़ेन के सह-संस्थापक और सीईओ, देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह सोलर एसी लंबे समय तक बिजली कटौती के दौरान भी ठंडक देने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। यह एक स्वतंत्र स्पेस कूलिंग सिस्टम है, जिसे दिन के समय बिजली या जनरेटर की आवश्यकता नहीं होती। यह सूर्य की रोशनी पर निर्भर रहकर 6-8 घंटे तक काम करता है और इसका एआई कंट्रोलर बादल छाए रहने पर भी ठंडक को बनाए रखता है। साथ ही, यह पंखे और लाइट जैसे आवश्यक उपकरणों को भी सपोर्ट करता है।  

गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कंपनी ने अब तक 200 से अधिक सोलर एसी यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें से जून में ही लगभग 100 यूनिट्स बिके। शुरू में कुछ चुनिंदा तहसीलों में शुरू हुआ यह अभियान अब पूरे राज्य में बड़े स्तर पर विस्तार कर रहा है। इकोज़ेन के पास उत्तर प्रदेश में 20 से अधिक डीलरों और 30 से ज्यादा सर्विस टीमों का मजबूत नेटवर्क है, जो ग्राहकों को उत्पाद की उपलब्धता के साथ-साथ विश्वसनीय सेवा भी सुनिश्चित करता है।  

उन्होंने आगे कहा कि इकोज़ेन ने देशभर में 3.5 लाख से अधिक सोलर इंस्टॉलेशन किए हैं, जो कृषि, कोल्ड स्टोरेज और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में हैं। अब कंपनी पर्यावरण-अनुकूल कूलिंग समाधानों की बढ़ती मांग को उसी स्तर पर पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ेः UP में 'स्कूल चलो अभियान' को और प्रभावी बनाने के निर्देश, सीएम योगी ने कहा- शिक्षा से वंचित न हो एक भी बच्चा

 

संबंधित समाचार