चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा फैसला: सीएम नीतीश ने की 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषण, जानिए किसे मिलेगा लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा लोकलुभावन कदम उठाते हुए गुरुवार को राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। कुमार ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा करते हुए कहा कि 1.67 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि मुफ्त बिजली योजना एक अगस्त से लागू होगी। सीएम कुमार ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि जुलाई के बिलों से ही 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।’’ उन्होंने यह दावा भी किया कि ‘‘हम पहले से ही सभी उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली प्रदान कर रहे हैं।’’ 

गौरतलब है कि सबसे लंबे समय से बिहार के मुख्यमंत्री पद पर आसीन नीतीश कुमार काफी वक्त से ‘‘एक राष्ट्र, एक शुल्क’’ के समर्थक रहे हैं और दावा करते रहे हैं कि मौजूदा परिस्थितियों में बिहार को उच्च दर पर बिजली मिल रही है।

नीतीश से पहले बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार बनने पर ‘‘200 यूनिट मुफ्त बिजली’’ देने का वादा किया था। तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राज्य में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का नेतृत्व कर रही है। 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में नीतीश कुमार ने बिहार में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया और कहा कि अगले तीन वर्ष में राज्य में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के माध्यम से अनुमानित 10,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। 

उन्होंने पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित 'कुटीर ज्योति योजना' का जिक्र किया, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ गरीब लोगों की सहमति से उनके घरों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। 

संबंधित समाचार