अमरनाथ यात्रा काफिले की बस का ब्रेक फेल: 4 तीर्थयात्री घायल, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में चार अमरनाथ यात्री मामूली रूप से घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से जम्मू जा रहे अमरनाथ यात्रा काफिले की एक बस रामबन में टी-2 टनल सेरी पर ब्रेक फेल होने के कारण पैरापेट की दीवार से टकरा गयी, जिसके कारण चार तीर्थयात्री घायल हो गये।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात स्थानीय लोगों और यातायात पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बचाव अभियान शुरू किया तथा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है।

रामबन के उपायुक्त अलयास खान ने कहा, "सभी घायल यात्रियों की हालत स्थिर है और जम्मू की यात्रा के लिए उन्हें अनुमति दे दी गयी है।" उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

ये भी पढ़े : लखनऊ का ऐसा शिव मंदिर जहां त्रेतायुग से सोमवार नहीं बल्कि बुधवार के दिन होती है शिवलिंग की पूजा