कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारी पूर्ण, 18 हजार से अधिक पुलिस और अन्य बलों के जवान तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद को छोड़कर अन्य सभी 12 जनपदों के 49 विकासखंडों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारी पूर्ण हो गई हैं। गुरुवार सुबह प्रथम चरण में कुल 4679 मतदान केंद्रों के 5823 मतदेय स्थल पर मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बुधवार को बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने के लिए 505 पोलिंग पार्टियां सोमवार और मंगलवार को ही भेजी जा चुकी हैं। वहीं शेष 5318 पोलिंग पार्टियां आज रवाना की गईं। 

उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान मे कुल 17,829 प्रत्याशियों के पक्ष का फैसला सुनिश्चित होगा। जिसमें सदस्य ग्राम पंचायत के 2247, प्रधान के 9731, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार बंद हो चुका है। अब प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर प्रचार कर सकते हैं। 

सचिव ने बताया कि सभी प्रेक्षक अपने ड्यूटी पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित मतदान केंद्रों में 1521 संवेदनशील और 533 अति संवेदनशील हैं। उन्होंने बताया कि मतदान की सुरक्षा में 18 हजार से अधिक पुलिस और अन्य बलों के जवानों को तैनात किया गया है। बरसात के मौसम को देखते हुए एसडीआरएाफ को भी विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस सुरक्षा के लिहाज से मतदान केंद्रों को 127 जोन तथा 563 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिन पर 8000 पुलिस अधिकारी और कर्मी, 3420 होमगार्ड, 2376 पीआरडी, 1512 बनकर्मी तथा 22 कंपनी पीएसी नियुक्त की गई है।

ये भी पढ़े : गौलापार स्टेडियम में क्रिकेट पिच के लिए लाई गई 90 लाख की मिट्टी पर उगी घास