बीजिंग और आस-पास क्षेत्रों में बाढ़ ने मचाई तबाही, 34 लोगों ने गंवाई जान, कई लापता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ताइशितुन (चीन)। चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई। देश के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही क्षेत्र में वर्षाजनित हादसों में मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर कम से कम 34 हो गई है। 

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि सोमवार आधी रात तक बीजिंग के बुरी तरह प्रभावित मियुन जिले में 28 और यानकिंग जिले में दो लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। इलाके में रात भर भारी बारिश हुई। सीसीटीवी के अनुसार, बीजिंग में 80,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जिनमें मियुन के लगभग 17,000 लोग शामिल हैं। 

इससे पहले सोमवार को जारी खबरों के अनुसार, पड़ोसी हेबेई प्रांत में हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य अब भी लापता हैं। यह भूस्खलन हेबेई की लुआनपिंग काउंटी के एक ग्रामीण इलाके में हुआ था। 

एक स्थानीय निवासी ने सरकारी समाचार पत्र ‘बीजिंग न्यूज’ को बताया कि संचार व्यवस्था ठप हो गई है और वह अपने रिश्तेदारों से संपर्क नहीं कर पा रहा। चीन के जल संसाधन मंत्रालय के अनुसार, अधिकारियों ने मियुन जिले में एक जलाशय से पानी छोड़ा है। यह जलाशय 1959 में इसके निर्माण के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है। 

यह भी पढ़ेः उत्तर प्रदेश में 23 IAS अधिकारियों का तबादला, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज सहित कई जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी सूची


संबंधित समाचार