DPL 2025: अंकित ने किया जबरदस्त प्रदर्शन... वेस्ट दिल्ली लायंस ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को रौंदा 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली लायंस ने सलामी बल्लेबाज अंकित राजेश कुमार की धमाकेदार 46 गेंदों में 96 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को मंगलवार को 26 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। 

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आयुष बडोनी की 25 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी की मदद से सात विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस ने केवल 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अंकित ने अपनी विस्फोटक पारी में 11 चौके और छह छक्के जड़े। उन्होंने कृष यादव (42 गेंदों में 67 रन, नौ चौके, दो छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 84 गेंदों में 158 रनों की शानदार साझेदारी कर जीत की नींव रखी। सागर तंवर ने कृष को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 

कप्तान नीतीश राणा ने क्रीज पर आते ही पांच गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अंकित शतक से महज चार रन दूर थे, लेकिन सुमित कुमार की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर कैच थमा बैठे। उस समय वेस्ट दिल्ली को जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था। 

इससे पहले, साउथ दिल्ली को कुंवर बिधुड़ी (27 गेंदों में 42 रन) और सुमित माथुर (29 गेंदों में 33 रन) ने पहले विकेट के लिए 49 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। बडोनी ने चार चौके और दो छक्कों के साथ आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 15वें ओवर में शुभम दुबे के खिलाफ स्कूप शॉट से छक्का और मनन भारद्वाज की गेंद को सीधे सीमा रेखा के पार भेजा। हालांकि, साउथ दिल्ली ने 14वें ओवर में 113 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। बडोनी ने अभिषेक खंडेलवाल (12 गेंदों में 8 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 26 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। अनिरुद्ध चौधरी ने 19वें ओवर में बडोनी को आउट कर उनकी अर्धशतकीय पारी को रोका। चौधरी ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि मनन भारद्वाज ने 23 रन देकर दो विकेट झटके।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की आज कोर्ट में पेशी, अमित शाह के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार