Bareilly : एटीएम फ्रॉड...नहीं निकला कैश तो उड़े होश, पता चला डिस्पेंसर पर चिपकी है पत्ती
बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत रोड पर तिरंगा होटल के पास एक्सिस बैंक के एटीएम में नोट निकलने वाले स्थान पर किसी व्यक्ति ने टेप से पत्ती चिपका दी,इससे नोट निकालने पर नोट नहीं निकले। पार्षद पति के नोट फंस गए तो उन्होंने चेक किया। हालांकि पत्ती हटाने के बाद एटीएम से निकाले गए नोट उन्हें मिल गए। उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पार्षद पति हरिओम कश्यप रविवार की रात एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे। उन्होंने अपना बैलेंस चेक करने के साथ ही 1000 रुपये निकाले। एटीएम ने कैश निकालने का प्रॉसेस पूरा किया, लेकिन नोट डिस्पेंसर से नोट बाहर नहीं निकले। इस उन्होंने दुबारा अपना बैलेंस चेक किया तो उसमें से रुपये कट हो गए थे। इस बारे में उन्होंने नजदीक के लोगों को बताया तो आसपास के कई लोग एटीएम में आए और उन्होंने देखा कि कैश निकालने वाले स्थान पर किसी ने टेप से पत्ती चिपका दी है। इस वजह से नोट बाहर नहीं निकल रहे हैं।
पार्षद पति हरिओम कश्यप ने इस घटना का वीडियो बनाते हुए टेप हटाकर पट्टी हटाई। इसके बाद उन्हें 500, 500 के दो नोट मिले। उन्होंने पूरे मामले का एटीएम के अंदर ही वीडियो बनाया और वीडियो में पूरे घटनाक्रम को सार्वजनिक किया की किस तरह से पत्ती चिपकाई गई और पत्ती हटाने पर नोट बाहर निकले। वहीं, इस घटनाक्रम के बाद अमृत विचार ने जब एटीएम को मौके पर जाकर देखा तो एटीएम दुरुस्त मिला।
