Asia Cup 2025: जीत के बाद मालामाल हुई भारतीय टीम, BCCI ने की पैसों की बरसात

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान ने 147 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने तिलक वर्मा, शिवम दुबे और संजू सैमसन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर हासिल कर लिया।

BCCI की ओर से 21 करोड़ का इनाम

एशिया कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि प्रत्येक खिलाड़ी को कितनी राशि मिलेगी।

भारत का एशिया कप में दबदबा

भारत ने अब तक 9 बार एशिया कप जीता है, जिसमें 7 वनडे और 2 टी20 खिताब शामिल हैं। यह उपलब्धि भारत को इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम बनाती है। श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार यह खिताब जीता है।

कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन

फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 146 रन बनाए। साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने 84 रनों की साझेदारी के साथ मजबूत शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद उनकी बल्लेबाजी ढह गई। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान को 146 रनों पर समेट दिया। वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।

तिलक और दुबे की धमाकेदार बल्लेबाजी

भारत के लिए तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में 69 रन (3 चौके, 4 छक्के) की शानदार पारी खेली। शिवम दुबे ने 22 गेंदों में 33 रन (2 चौके, 2 छक्के) बनाए, जिससे भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2025: भारत की शानदार जीत, नकवी और पाकिस्तान को मैदान पर मिली करारी शिकस्त

संबंधित समाचार