गोंडा में दुर्गा पूजा पांडालों का SP ने किया रात्रि भ्रमण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मध्य रात्रि को विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, अग्निशमन व आपातकालीन प्रबंधों का गहन निरीक्षण कर मौजूद पुलिस बल एवं आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सहयोगपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने पंडालों की सुरक्षा में लगे पुलिस बल को सतर्क रहकर ड्यूटी करने, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही अनुरोध किया कि वे प्रशासन का सहयोग करें और कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। एसपी के इस रात्रि भ्रमण से आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना और अधिक मजबूत हुई है। पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़े : Navratri 2025 Murti Visarjan: गड्ढों में होगा प्रतिमाओं का विसर्जन, नदियों के संरक्षण व प्रदूषण मुक्त रखने को जिला प्रशासन ने उठाया कदम, दिया निर्देश

संबंधित समाचार